Saturday, May 18, 2024

संत रविदास की जयंती पर मुज़फ्फरनगर में निकली शोभायात्रा, मंत्री कपिल देव बोले-उनके विचार आज भी प्रासंगिक

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। संत शिरोमणि गुरू रविदास की 646वीं जयंती जनपदभर में बडी धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान शहर संत रविदास सेवा समिति की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मे अनेक सुन्दर-सुन्दर झंाकिया व बैण्ड बाजे सम्मलित रहे।

नगर के केशवपुरी, बारादरी, दक्षिणी खालापार हडडी गोदाम, रूडकी रोड उत्तरी रामपुरी आदि विभिन्न रविदास मंदिरों से चलकर शोभायात्रा में सम्मिलित होने के लिए ये सभी झांकियां रैदासपुरी स्थित संत रविदास मंदिर पहुंची, जहां से उक्त सभी झांकिया बैण्ड-बाजो के साथ टाउनहाल पहुंची।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

शोभायात्रा मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, डा. पुरूषोत्तम, सपा नेता राकेश शर्मा, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, व्यापारी नेता राहुल गोयल आदि अतिथियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजन समिति द्वारा अतिथियों को पटका पहनाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को संत शिरोमणी रविदास  महाराज के पदचिह्नों पर चलना चाहिए तथा उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि यदि हम सभी संत रविदास की जीवन शैली को अपने व्यक्तित्व में अपनाएं, तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि संत रविदास ने अपने जीवन में जातिवाद से ऊपर उठकर कार्य किए हैं।‌ वह एक धार्मिक प्रवृत्ति के परोपकारी और दयालु व्यक्ति थे। उनका पूरा जीवन दूसरों के लिए समर्पित रहा, जिसमें वह लोगों की भलाई और समाज का मार्गदर्शन करते रहे। उन्होंने लोगों को भक्ति के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी। उनके सत्य वचन, दोहे और रचनाएं आज भी लोगों के लिए प्रेरणादायक हैं।

इस अवसर पर अन्य सभी अतिथियों ने भी अपने-अपने विचार रखे।  दोपहर के वक्त टाउनहॉल के मैदान से विभिन्न बैण्ड बाजों, डीजे एवं झांकियों, ढोल-नगाडों व ताशे आदि के साथ शोभायात्रा प्रारम्भ हुई। यह शोभायात्रा टाउनहॉल के मैदान से प्रारंभ होकर झांसी की रानी, शिव चौक, नावल्टी चौक, हनुमान चौक, भगत सिंह रोड, शिव चौक से होते हुए टाउनहॉल पहुंची।

शोभायात्रा के दौरान बसपा नेता हाजी जियाउर्रहमान, पूर्व सभासद राजकुमार सिद्धार्थ, सभासद बिजेन्द्रपाल, रामनिवास रप्पू, दीपचन्द माटू, संजय जानिया, विजय कैमरिक, रजनीश गौतम, अश्वनी कल्याणी, नीरज कुमार, नवीन, प्रदीप बर्मन, सावन कुमार एड., राकेश कुमार, के.पी.सिंह पटवारी, गीता काकरान, राजेश, राजकुमार, सौरव कुमार आदि शामिल रहे।

शोभायात्रा में मारपीट, एक घायल

संत रविदास जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें सिर फटने से एक युवक घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संत रविदास जयंती पर शहर में शोभायात्रा निकाली जा रही थी। शोभायात्रा के दौरान ही दो पक्ष किसी बात को लेकर आपस में भिड गए, जिनके बीच गाली-गलौच के बाद मारपीट हो गई।

मारपीट में मोहल्ला रैदासपुरी निवासी जयवीर सिंह नामक युवक सिर फटने से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, शहर के महावीर चौक स्थित बिजलीघर के पास रविवार सुबह करीब 45 साल का युवक बेहोशी की हालत में सडक किनारे पडा मिला, जिसे सूचना पर पहुंची सिविल लाइंस थाना पुलिस ने ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक को होश न आने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय