मुज़फ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” की सराहना करते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया है।
सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने बयान देते हुए कहा, “हमें अपनी सेना पर गर्व है। हम उनके पराक्रम और साहस को नमन करते हैं। आतंक के विरुद्ध हमारी सेना जिस तरह डटी है, वह पूरे देश को गौरवान्वित करता है।”
उन्होंने कहा कि सेना का यह जवाब देश के उन दुश्मनों के लिए चेतावनी है जो भारत की शांति भंग करने का प्रयास करते हैं। हरेंद्र मलिक ने केंद्र सरकार से भी अपील की कि सेना को हर स्तर पर पूरा समर्थन दिया जाए और आतंक के खिलाफ इस संघर्ष में कोई ढिलाई न बरती जाए।