Friday, July 26, 2024

सहारनपुर में गुलदार ने बछड़े को बनाया शिकार,फिर दो पर किया हमला,ग्रामीणों में दहशत का माहौल 

सहारनपुर (छुटमलपुर)। सहारनपुर जनपद के छुटमलपुर में आज सुबह गुलदार ने हमला कर एक बछड़े को अपना शिकार बना डाला। शोर सुनकर पीड़ित किसान और उसका पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो गुलदार ने उन पर भी हमला कर दिया। किसी तरह दोनों ने घर में घुसकर अपनी जान बचाई। गुलदार की आमद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पिंजरा लगा कर गुलदार को पकड़ने की मांग वन विभाग से की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फराबाद ब्लॉक के गांव जयंतीपुर के मजरे पिलखनी गावं में संदीप पुत्र चंद्रवीर का बछड़ा उसके घर में बंधा था। कुछ दूरी पर चंद्रवीर और उनका पड़ोसी नेेत्रपाल सो रहे थे। सुबह चार बजे अचानक आबादी में घुसे गुलदार ने बछड़े पर हमला कर उसे मार डाला। बछड़े की चीत्कार सुन चंद्रवीर और नेत्रपाल जैसे ही मौके पर पहुंचे तो गुलदार उनकी तरफ भी झपटा। दोनों ने कमरे में घुस कर किसी तरह अपनी जान बचाई। इसके बाद उन्होंने शोर मचाया तो जाग हो गई।
ग्रामीणों को आता देख गुलदार खेतों की तरफ भाग गया। ग्राम प्रधान मुनेश रानी ने बताया कि गुलदार के हमले के बाद से ग्रामीण अपने खेतों की तरफ जाते हुए भी डर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुलदार द्वारा बछड़े का शिकार किए जाने के बाद उन्होंने अपनी पंचायत के पांचों मजरों आमवाला, रेतगढ़, गभलियो, झींवरहेडी और पिलखनी में मुनादी तथा एलाउंसमेट करा कर लोगों को सतर्क रहने को कहा है। प्रधान पति विनोद सैनी ने बताया कि उन्होंने घटना के बाद वन विभाग को सूचना दे दी है। बता दें कि इस गांव में छह माह पहले भी गुलदार द्वारा किसान की गाय और बकरी को अपना निवाला बना लिया गया था।
उस वक्त विभाग द्वारा पिंजरा लगाया गया था लेकिन गुलदार पकड़ा नहीं गया था। ग्रामीणों कबूलचंद सैनी, कंवरपाल सिंह, प्रमोद कुमार और संजय कुमार ने पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी मोहड़ रेंज
मनोज कुमार बलोदी का कहना है कि टीम गांव में भेजी गई है। मृत बछड़े का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सक से कराया जाएगा ताकि यह पता चल सके कि उसकी मौत गुलदार के हमले में हुई है। पग चिन्ह भी तलाश किए जाएंगे। यदि गुलदार की आमद की पुष्टि होती है तो जरुरी एतिहाती कदम उठाएं जाएंगे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,348FollowersFollow
70,109SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय