Saturday, April 5, 2025

सहारनपुर में पुलिस ने एक अन्तर्राजीय शातिर स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार,कब्जे से 300 ग्राम स्मैक बरामद

सहारनपुर (सरसावा)। सहारनपुर जनपद की थाना सरसावा पुलिस व  एनटीएफ की संयुक्त टीम ने बीती रात एक
अन्तर्राजीय शातिर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। टीम को इसके पास से करीब 30 लाख रुपये कीमत की 300 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बरेली से लाकर क्षेत्र में स्मैक बेचने का काम करता है। रुड़की पंचकूला राजमार्ग पर टोल प्लाजा के नजदीक चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक पर खड़े एक युवक इरफान उर्फ ज्योति पुत्र लियाकत निवासी बाढ़ी माजरा थाना गंगोह को गिरफ्तार किया है। तलाशी में आरोपी के पास से नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुई है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अंतरराज्यीय नशा तस्कर है, जो बाहर से नशा लाकर यहां पर बेचता था। फिलहाल आरोपी बरेली से नशीला पदार्थ लेकर आया था, जो यहां महंगे दामों में बेचना था। पुलिस उन लोगों की भी तलाश कर रही है, जो आरोपी से नशा खरीदने की तैयारी में थे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय