सहारनपुर (बिहारीगढ)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डॉ. विपिन ताडा के निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी बेहट के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष बिहारीगढ के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीन शातिर वाहन चोरो कौशर पुत्र कामिल, शहनवाज पुत्र नूरहसन तथा अयान पुत्र इनाम निवासीगण ग्राम कुरडीखेडा थाना बिहारीगढ जनपद सहारनपुर को ग्राम कोठडी बहलोलपुर रोड पर मन्दिर के सामने से वाहनों की चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।
उनकी निशानदेही पर चोरी की दो मोटर साइकिल, चार मोटर साइकिल के इंजन व मोटर साइकिल के अन्य पार्टस व पुर्जे को कौशर की मोटर साइकिल रिपयेरिंग की दुकान ग्राम कोठडी बहलोलपुर थाना बिहारीगढ़ से बरामद किये गये है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना बिहारीगढ पर मामला पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तगण के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर संयुक्त रूप से बताया कि हम तीनों कोशर पुत्र कामिल व शहनवाज पुत्र नूरहसन व अयान पुत्र इनाम, अपने उस्ताद के साथ मिलकर बिहारीगढ, चिलकाना, मिर्जापुर, फतेहपुर, बेहट व सहारनपुर शहर से रैकी करके अलग- अलग जगहो से मोटर साईकिल चोरी करके उनके हिस्से पुर्जे अलग-अलग करके बाजार/राह चलते कबाडियो को बेच देते है और जो हमे पैसा मिलता है उसे आपस में बांट लेते है। जिससे हम अपने शौक पूरे करते है।
कोशर की मोटर साईकिल की रिपेयरिंग की दुकान कोठडी बहलोलपुर मे है वही पर हम मोटर साइकिलो को काटकर उनके पुर्जों को अलग करके बेच देते हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद कुमार थाना बिहारीगढ जनपद सहारनपुर, उ0नि0 विनित चौधरी थाना बिहारीगढ जनपद सहारनपुर, उ0नि0 देवेश कुमार थाना बिहारीगढ जनपद सहारनपुर, है0का0 प्रदीप कुमार थाना बिहारीगढ जनपद सहारनपुर, का0 रवि कुमार थाना बिहारीगढ जनपद सहारनपुर, का0 उमेश कुमार थाना बिहारीगढ जनपद सहारनपुर, का0 लवलेश राठी थाना बिहारीगढ जनपद सहारनपुर शामिल रहे।