सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना मिर्जापुर के गांव पाड़ली ग्रंट में मकान के बाहर खेल रही एक बालिका हलिमा पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे वह लहुलूहान हो गई। परिजन चिकित्सक के यहां से मरहम-पट्टी कराकर घर ले आए। लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए बच्ची के शव को अपने साथ ले गए।
अगले सप्ताह पेश होगा नया आयकर विधेयक, इनकम टैक्स में होंगे बड़े बदलाव
परिजनों ने बताया कि हलिमा के एक हाथ की हड्डी टूटने के कारण पलस्टर चढ़ा हुआ था। जिससे वह कुत्तों से अपना बचाव नहीं कर पाई। इसी गांव में कुत्तों के एक झुंड ने चार साल पहले 12 वर्षीय बालक आमिर की भी जान ले ली थी।