अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में 30 जनवरी की रात से लापता दलित युवती के साथ दुष्कर्म और बेरहमी से हत्या की घटना ने दिल्ली के निर्भया कांड को लोगों के जेहन में ताजा कर दिया है. युवती का 1 फरवरी को मिला था. युवती के हाथ-पैर तोड़ दिए गए थे, उसकी आंखें तक निकाल ली गई थीं. दरिंदों ने बेरहमी की सारी हदें पार कर दी थीं।
सीतारमण ने मध्यम वर्ग को दिया बड़ा तोहफा, वेतनभोगी को 12.75 लाख रुपये तक नहीं देना होगा आयकर
पीड़िता के शरीर पर ब्लेड से काटने के निशान भी मिले हैं. परिजनों ने दुषकर्म का आरोप लगाया. इस घटना से हर कोई स्तब्ध है. वहीं, राजनीतिक दलों ने भी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. इस क्रम में अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने एक प्रेस कांफ्रेंस की. पीड़िता को न्याय की मांग करते हुए अवधेश फफक-फफकर रो पड़े. न्याय न मिलने पर इस्तीफा देने की भी बात कही।
अगले सप्ताह पेश होगा नया आयकर विधेयक, इनकम टैक्स में होंगे बड़े बदलाव