गाजियाबाद। गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम पुलिस ने ऐसे गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो डेटिंग एप ग्राइन्डर पर युवकों से दोस्ती कर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर रुपये ऐंठते हैं।
मुजफ्फरनगर: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दुकानदार को पीटा, शिवसेना ने दी पुलिस को चेतावनी
इस गिरोह ने लोहियानगर निवासी यतिन डैंगरी को सैक्सुअल एक्टिविटी का झांसा देकर किराये के मकान में बुलाया और अश्लील वीडियो बनाई। वायरल करने की धमकी देकर 60 हजार रुपये हड़प लिए। इस गिरोह के मुखिया के पास शाहदरा और यूपी बार काउंसलिंग की सदस्यता के कार्ड भी बरामद हुए हैं।
मुजफ्फरनगर में जीजा ने साली का अपहरण कर मारकर जलाया….सरधना से बरामद किए अवशेष
एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को सिहानी गेट क्षेत्र के लोहियानगर निवासी यतिन डैंगरी से ग्राइन्डर एप के माध्यम से इस गिरोह ने दोस्ती की। व्हाट्सअप चैट के माध्यम से गिरोह के सदस्य अजय ने युवक को एनडीआरएफ रईसपुर रोड स्थित एक किराये के मकान में बुलाया। मकान बंद था और चाबी लेकर चार अन्य युवक मौके पर पहुंचे। यतिन डैंगरी को पांचों आरोपी जबरन घर में ले गए और मारपीट कर उसके कपड़े उतारकर नग्नावस्था में वीडियो बनाई। विरोध करने पर हत्या की धमकी दी गई।
मुजफ्फरनगर के युवक ने लड़की की आईडी बनाकर की साइबर ठगी, मेरठ में गिरफ्तार
आरोपी रिंकू के खिलाफ पूर्व में भी ऐसी ही वारदात को अंजाम देने के खिलाफ नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज है। आरोपी रिंकू से तीन बार काउंसिल के कार्ड बरामद हुए हैं। इनमें दो शाहदरा और एक यूपी बार काउंसिल के कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस बार काउंसिल को पत्र भेजकर इनकी सत्यता की जांच करेगी।