Sunday, February 2, 2025

मेरठ में सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करने वालों को किया गया सम्मानित

मेरठ। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत भाषण, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी सहित अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूक करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ सभी को सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों के पालन के लिए हमेशा जागरूक रहने का संकल्प दिलाया गया।

मुजफ्फरनगर के युवक ने लड़की की आईडी बनाकर की साइबर ठगी, मेरठ में गिरफ्तार

सम्मान समारोह चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में किया गया। जादूगर वी सम्राट ने भी छात्र-छात्राओं को जादू के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया। जिलाधिकारी डाॅ. वीके सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक रहने की जरूरत है। हेलमेट न पहनने, कार सवारों द्वारा बेल्ट न लगाने के कारण सड़क दुघर्टनाएं बढ़ रही हैं। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

मुजफ्फरनगर में जीजा ने साली का अपहरण कर मारकर जलाया….सरधना से बरामद किए अवशेष

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर मानव श्रृंखला बनाने में सहयोग करने वाले विभाग, संस्थान, एनजीओ, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को भी सम्मानित किया गया। सड़क हादसे में घायलों की मदद के लिए मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य नीरा तोमर सम्मानित की गईं। बालेराम बृजभूषण शिशु मंदिर के छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

मुजफ्फरनगर: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दुकानदार को पीटा, शिवसेना ने दी पुलिस को चेतावनी

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय