Thursday, April 24, 2025

मुजफ्फरनगर में जीजा ने साली का अपहरण कर मारकर जलाया….सरधना से बरामद किए अवशेष

बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर: क्षेत्र के गांव बवाना निवासी ऋषिपाल ने 25 जनवरी को अपनी पुत्री प्रियंका की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस प्रियंका की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को ऋषिपाल ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसका दामाद आशीष (पुत्र अतर सिंह निवासी कोल, थाना मवाना, मेरठ) ने प्रियंका का अपहरण कर लिया था। ऋषिपाल के अनुसार, दामाद आशीष ने प्रियंका को जबरदस्ती स्कूटी पर बैठाकर ले जाने के बाद अपने दो साथियों शुभम और दीपक (दोनों निवासी मंडयाई कमरुद्दीननगर, थाना सरधना) को भी साथ लिया था।

खतौली तहसील में युवक पर ठगी का आरोप, पीड़ित ने जिलाधिकारी से की शिकायत

जब ऋषिपाल ने आशीष से इस बारे में पूछा, तो उसने अपनी मदद से प्रियंका को मारकर कहीं छिपाने का इशारा किया। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आशीष को हिरासत में ले लिया। आरोपी की निशानदेही पर सरधना क्षेत्र की नहर के किनारे प्रियंका के जलने के अवशेष बरामद हुए।

खतौली: विद्योत्तमा कन्या महाविद्यालय में एक दिवसीय एनएसएस कैंप आयोजित

[irp cats=”24”]

पुलिस ने अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से घटना के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, और अन्य दो आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय