मोरना। अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर पिछले तीन दिनों से गंगा घाट पर श्रद्धालुओं द्वारा गंगा स्नान किया जा रहा है। बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढऩे को लेकर श्रद्धालुओं को गहरे पानी मे न जाने की सलाह लगातार दी जा रही है। बावजूद इसके गहरे पानी में स्नान करते समय डूबने वाले पांच व्यक्तियों की जान मोटरबोट चलाने वाले नाविकों ने बचाई है।
शुकतीर्थ में बाण गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है।श्रद्धालुओं को गहरे पानी में स्नान न करने की सलाह गंगा सेवा समिति की ओर से लगातार दी जा रही है। सोमवार, मंगलवार को अनन्त चतुर्दशी पर बड़ी संख्या में क्षेत्र व दूर दराज से आये श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। स्नान कर रहे कई श्रद्धालु अचानक पानी के तेज बहाव के साथ बहने लगे।
श्रद्धालुओं को डूबते देख नाविकों ने शीघ्र सहायता प्रदान कर उन्हें बाहर निकाला। गंगा घाट पर मोटरबोट चलाने वाले नाविक दीपक ने बताया कि अनन्त चतुर्दशी के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा में स्नान कर रहे थे कि अलग-अलग समय पर कई श्रद्धालु गहरे पानी की ओर जाकर डूबने लगे। शोर मचाने पर वहां मौजूद नाविको द्वारा डूब रहे श्रद्धालुओं को बचाया।
श्रद्धालुओं की जान बचाने वाले नाविक दीपक सहित रामकुमार, नीटू, सुशील, जितेन्द्र, प्रमोद की सराहना की गयी। वहीं अपनी जान जोखिम में डालकर डूबते व्यक्तियों की जान बचाने वाले नाविकों ने प्रशासन से लाईफ जैकेट उपलब्ध कराने की मांग की है।