मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव किनानगर में एक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। किनानगर निवासी निशा पत्नी सूरजमल ने बताया कि सुबह 10 बजे वह बेटी हिमानी, नेहा, भावना और बेटे आशु के साथ बैठी थीं।
इसी दौरान एक कमरे में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। बच्चों के कपड़े, किताबें, राशन का सामान, बर्तन और 22 हजार रुपये की नकदी जल गई। उन्होंने करीब एक लाख रुपये का नुकसान बताया। वहीं, पुलिस को अभी तहरीर नहीं दी गई है।