मेरठ। कमिश्नरी कार्यालय में स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई गई। इस दौरान अपर आयुक्त अमित कुमार तथा अपर आयुक्त गरिमा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी द्वारा डॉ0 भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण, श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया गया।
अपर आयुक्त अमित कुमार ने डॉ0 भीमराव अंबेडकर के जीवन मूल्यो पर प्रकाश डालते हुये कहा कि बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम उनके बताए गए मार्ग पर चलें। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का विचार था कि समाज में समता होनी चाहिए व सभी को समान अधिकार एवं न्याय मिलना चाहिए।
डॉ0 भीमराव अंबेडकर का पूरा जीवन संघर्ष, सत्यनिष्ठा, लगन का प्रतीक है। डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान में समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के मूल्यों को शामिल किया, जो हमारे देश की नींव है। हमें इन मूल्यों को अपने जीवन में भी लागू करना चाहिए और एक बेहतर समाज का निर्माण करना चाहिए।