कैराना। युवा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर अमेरिका से भारत लौटाए गए भारतीयों की सम्मानजनक वापसी की मांग की है।
शुक्रवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पहुंचे और तहसीलदार अर्जुन चौहान को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि 104 भारतीयों को अमानवीय तरीके से जबरन भारत भेजा गया है। यह सभी बेरोजगारी के कारण अमेरिका जाने को मजबूर हुए थे, लेकिन उनकी वापसी बेहद अपमानजनक तरीके से हुई।
युवाओं ने आरोप लगाया कि भारत सरकार का रवैया भी इन प्रवासियों के प्रति असंवेदनशील रहा। उन्होंने मांग की कि विदेशों में काम की तलाश में जाने वाले भारतीयों की गरिमा बनी रहे और देश में बेरोजगारी पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
मुजफ्फरनगर में ढाई लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से लाकर कर रहे थे सप्लाई