कैराना। अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जायेगा और गत मंगलवार को मन्ना माजरा में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मास्टरमाइंड जावेद उर्फ भाटी तथा उसके पूरे गैंग पर नकेल कस कर उनको सलाखों के पीछे भेजा जाएगा नवनियुक्त कोतवाल धर्मेंद्र कुमार सिंह कैराना कोतवाली के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने कहा है कि कैराना से नशाखोरी को जड़ से खत्म किया जाएगा तथा अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने कि फरियादीयों से अपील की है! कि फरियादी उनसे सीधे जाकर मिले किसी दलालों के चक्कर में ना पड़े तथा उन्होंने कहा कि दलालों का कोतवाली में प्रवेश निषेध रहेगा!वहीं नवनियुक्त कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि अगर किसी भी दलाल ने किसी फरियादी से कोई पैसा लिया तो दलालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा और उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी!तथा नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने कहा है कि क्षेत्र से गुंडागर्दी को जड़ से खत्म किया जाएगा और फरियादियों की फरियाद का तुरंत निस्तारण किया जाएगा!उन्होंने अपने अधीनस्थ दरोगाओं और सिपाहियों की बैठक लेकर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए!और कहा कि फरियादियों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों पर अभिलंब कार्य किया जाए और गुंडातत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाए!कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने अपने अधीनस्थ दरोगाओं और सिपाहियों से कहा है!कि वह जनता से संवाद बनाए और नगर के संभ्रांत नागरिकों के संपर्क में रहे तथा नगर में खुराफाती करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखें!
कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि अगर कोई भी खुराफाती नगर में या क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई खुराफाती करेगा तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उसको जेल भेजा जाएगा!तथा कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने सभी नगर एवं क्षेत्र वासियों से यह भी अपील की है!कि वह ऐसे खुराफाती लोगों से दूर रहे जो नगर में खुराफात करके नगर का माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं!कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने नगर एवं क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले खुराफातीयों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी ने भी नगर या ग्रामीण क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश की तो उनके विरुद्ध ऐसी कड़ी कार्यवाही की जाएगी कि उनकी आने वाली नस्ल भी ध्यान रखेंगे!तथा कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने गो-तस्करों को भी कड़े शब्दों शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी गो तस्कर ने क्षेत्र में गो तस्करी करने गो तस्करी ने घटिया कोशिश की तो में तस्करी करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बशूगां कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने कहा अपराधी और गो तस्कर चाहे जितनी पहुंच वाला क्यों ना हो वह किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा!कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि अगर किसी भी अपराधी ने अपराध करने की या पीड़ितों को धमकाने की किसी भी प्रकार की कोई भी कोशिश की तो वह अपना अंजाम बुगत्ने के लिए तैयार रहें!
मुजफ्फरनगर में गर्ल्स कॉलेज से चुरा किये सैमसंग के 36 मोबाइल, चौकीदार दबोचा, 23 मोबाइल बरामद
कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने कहा है कि फरियादियों को हर संभव मदद मिलेगी तथा नगर का माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही तो की जाएगी ही उनके विरुद्ध गैंगस्टर एवं एनएसए की कार्यवाही भी की जाएगी!कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र वासियों से अपील की है! कि वह सीधे जाकर उनसे मिले और अपनी समस्या उनको मिलकर बताएं गरीब, पीड़ित, मजलूम, मजदूर, की समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा!और अगर कोई भी गुंडातत्व उनको परेशान करता है या कोई दलाल उनसे पुलिस के नाम पर पैसा मांगता है!तो वह सीधे जाकर मुझे मिले और गुंडा तत्व तथा दलालों की सूचना तुरंत उनको दे गुंडो को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा!अब देखना है कि कोतवाल धर्मेंद्र कुमार भविष्य में क्या? करते हैं!अभी पिछले दिनों ग्राम मन्नामाजरा में हुई कहीं दर्जन राउंड फायरिंग के प्रकरण के दर्जन भर से अपराधी अभी भी पुलिस गिरफ्तार से दूर हैं!उपरोक्त फायरिंग में दो आदमी गोली लगने से घायल भी हो गए थे और पूरे गांव मन्ना माजरा में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया था ग्राम मन्ना माजरा में फायरिंग करने वालों में काफी बदमाश काफी अपराधी अत्यधिक अपराधिक प्रवृत्ति के हैं! जिनके विरुद्ध हत्या के प्रयास जैसे दर्जनों जघन्य अपराध दर्ज हैं!तथा गैंग लीडर जावेद उर्फ भाटी अभी भी फरार है! और सूत्रों के हवाले से ख़बर मिली है! कि वह लोगों पर रोग ग़ालिब करता फिर रहा है! और कह रहा है! कि मुझे जेल तो जाना ही है! मगर अब की बार फिर हत्या करके ही जेल जाएगा हत्या के प्रयास में नहीं अब देखना है!कि नवनियुक्त कोतवाल जावेद उर्फ भाटी की चेतावनी को किस प्रकार लेते हैं!
मुज़फ्फरनगर में बिजलीघर के अंदर घुसकर एसएसओ को पीटा, बकाया बिल की वजह से कनेक्शन काटने पर हुआ विवाद
वैसे जनता का कहना है कि धर्मेंद्र कुमार एक जांबाज, निडर, और सुलझे, हुए कोतवाल हैं!वह ऐसे अपराधियों की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचा कर ही दम लेंगे! आज नगर के संभ्रांत नागरिकों ने नवनियुक्त कोतवाल धर्मेंद्र कुमार का स्वागत किया और मन्नामाजरा फायरिंग के मास्टरमाइंड जघन्य अपराधी जावेद उर्फ भाटी जैसे अपराधियों के बारे में भी बताया नाम न छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने कहा है!कि जावेद उर्फ भाटी क्षेत्र में कोई बड़ी घटना अंजाम देने के फिराक में है!तथा उन व्यक्तियों ने कहा है कि आज हम नवनियुक्त कोतवाल से मिले थे तो नगर के संभ्रांत नागरिकों को विश्वास है!कि नवनियुक्त कोतवाल धर्मेंद्र कुमार जावेद उर्फ भाटी जैसे गैंग लीडर के आतंक को कैराना से खत्म करके ही दम लेंगे यह तो भविष्य के गर्भ में ही छुपा है! कि नवनियुक्त धर्मेंद्र कुमार ऐसे खतरनाक गैंग के सफाई के लिए भविष्य में क्या करते हैं!मगर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के अमन पसंद नागरिकों को नवनियुक्त कोतवाल धर्मेंद्र कुमार पर पूरा विश्वास है!कि वह ऐसे गैंग लीडर पर शिकंजा करते हुए उसे जल्द ही सलाखों के पीछे भेजेंगे और लोगों का कहना है कि नवनियुक्त कोतवाल धर्मेंद्र कुमार जावेद भाटी गैंग सहित क्षेत्र में पनप रहे अपराधियों को भी उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे अब यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है कि नवनियुक्त कोतवाल अपराधियों के लिए क्या? करते हैं?