नई दिल्ली। हाल ही में, उत्तर प्रदेश सरकार और पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) समुदाय के लिए आरक्षण संबंधी मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संविधान की महत्ता और आरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि संविधान ‘संजीवनी’ है, और आरक्षण ‘प्राणवायु’ के समान है। उन्होंने भाजपा पर आरक्षण विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया, जिससे पीडीए समुदाय का विश्वास भाजपा से घट रहा है।