शामली। जिले में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से दिनांक 16 अप्रैल 2025 (बुधवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे, कलेक्ट्रेट सभागार में डॉ. हिमानी अग्रवाल, माननीय सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मुजफ्फरनगर में गर्ल्स कॉलेज से चुरा किये सैमसंग के 36 मोबाइल, चौकीदार दबोचा, 23 मोबाइल बरामद
इस जनसुनवाई में पीड़ित महिलाओं की शिकायतों को मौके पर ही सुना जाएगा, तथा संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित कराया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर में बिजलीघर के अंदर घुसकर एसएसओ को पीटा, बकाया बिल की वजह से कनेक्शन काटने पर हुआ विवाद
सर्वसाधारण से अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम में समय से उपस्थित होकर माननीय सदस्य को महिलाओं से संबंधित समस्याओं से अवगत कराएं, ताकि उनका मौके पर ही समाधान किया जा सके।
कार्यक्रम की समन्वय एवं व्यवस्थापन हेतु एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया (मोबाइल: 9454417006) को नामित किया गया है।