मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर क्षेत्र के गांव सोहंजनी तगान निवासी किसान संदीप त्यागी की घेर में सोते समय गला काटकर की गई निर्मम हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया। किसान संदीप की हत्या उसके ही परिवार के चचेरे भाई व अन्य लोगों ने की थी।
इस खुलासे के बाद खून के छींटे अपनों के दामन पर ही नजर आये। संदीप की हत्या में उसके चचेरे भाई और चाची को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बलकटी को भी तालाब से बरामद करने का दावा किया है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि करीब चार दिन पहले थाना मन्सूरपुर के गांव सोंहजनी तगान में अपने घेर में रात को सोते समय 52 वर्षीय किसान संदीप त्यागी की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। सवेरे जब उसके परिजन उसको घेर से उठाने गये तो चारपाई पर खून से लथपथ संदीप की लाश उनको मिली थी।
संदीप त्यागी के परिजनों द्वारा गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस ने इस हत्या को चैलेंज के रूप में लेते हुए हत्या का खुलासा किया है। पुलिस अफसरों ने इस मामले में पुलिस की तीन टीमों को लगाया था। खुलासे को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना था कि हत्या के अपराध में असली अपराधी ही जेल जाएगा। निर्दोष को बिल्कुल जेल नहीं भेजा जाएगा।
इस प्रकरण में सनसनीखेज तरीके से खुलासा हुआ कि मृतक किसान के चचेरे भाई ने ही पारिवारिक रंजिश में उसकी हत्या की है।
मन्सूरपुर थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी ने बताया कि मृतक किसान संदीप का चचेरा भाई ही हत्यारा निकला। इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी युवक निकुंज त्यागी पुत्र देवदत्त और उसकी माता इंदू को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार निकुंज ने ही पारिवारिक विवाद के चलते बलकटी से सोते हुए किसान संदीप की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या की थी।
मंसूरपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर आला कत्ल गांव के तालाब से बरामद कर लिया है। हत्या के कारणों की पड़ताल के लिए दोनों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई थी। बता दें कि बीते 1 साल से मृतक संदीप का बेटा शुभम त्यागी भी लापता चल रहा है, अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले में भी निकुंज और उसकी माता से पूछताछ कर रही है।