सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना मिर्जापुर पुलिस ने गौमांस व उपकरण सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर जंगल में गौमांस के साथ पकड़े गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जापुर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में एसआई सोमपाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ मिलकर एक स्थान पर छापा मारा। जहां से गोकशी करते तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से गौमांस व उपकरण भी बरामद हुए है। पकड़े गए तीनों तस्करों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि नागल माफी जंगल में तीन तस्कर अकबर पत्रु हशमी तुल्ला निवासी ग्राम पिठौरी, जनुैद पुत्र रियाजुल निवासी ग्राम चिम्माबांस थाना बेहट तथा यूसुफ पुत्र यासीन निवासी ग्राम महेश्वरी कला थाना चिलकाना को गोमांस के साथ गिरफ्तार किया गया है।