सोनभद्र। सोनभद्र में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक शातिर ठग ने प्यार और शादी के नाम पर न सिर्फ नौ महिलाओं की ज़िंदगी से खेला, बल्कि करोड़ों रुपये की ठगी भी की। इस पूरे प्रकरण का खुलासा तब हुआ जब उसकी नौवीं पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मुज़फ़्फ़रनगर में गंगनहर के प्रदूषण पर अखिलेश यादव का हमला, सरकार पर साधा निशाना
ठगी के इस खेल का पर्दाफाश तब हुआ जब आरोपी की नौवीं पत्नी को उस पर शक हुआ। शादी के कुछ समय बाद ही उसे अपने पति के रहन-सहन और बार-बार गायब रहने पर संदेह होने लगा। जब उसने उसकी गतिविधियों पर नज़र रखनी शुरू की और छानबीन की, तो हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई।
पत्नी ने आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट और पुराने दस्तावेज़ खंगाले, जिससे पता चला कि वह पहले भी कई महिलाओं से शादी कर चुका है। इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
यूपी में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, थाने की जमीन पर ही किया कब्जा, पुलिस ने चलवाया बुलडोजर
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी एक शातिर ठग है, जिसने अलग-अलग पहचान बनाकर नौ महिलाओं से शादी की। हर शादी के पीछे उसका मकसद सिर्फ और सिर्फ पैसों की ठगी था।
आरोपी पहले सोशल मीडिया या मैट्रिमोनियल साइट्स पर महिलाओं से संपर्क करता था। खुद को बड़े बिजनेसमैन, एनआरआई या सरकारी अफसर बताकर महिलाओं को अपने जाल में फंसाता और फिर शादी का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये ऐंठ लेता था।
शादी के बाद वह कुछ समय साथ बिताकर गायब हो जाता। हर बार नई पहचान और नया ठिकाना बनाकर वह दूसरी महिलाओं को निशाना बनाता रहा।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने इन नौ शादियों के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी की। उसने कुछ महिलाओं के नाम पर कर्ज़ लिया, तो कुछ के गहने और कीमती सामान पर हाथ साफ किया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस का मानना है कि इस ठगी के खेल में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।
अगर आरोपी की नौवीं पत्नी हिम्मत न जुटाती और पुलिस में शिकायत न करती, तो शायद यह ठगी का सिलसिला यूं ही जारी रहता। उसकी सतर्कता और बहादुरी ने न सिर्फ आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया, बल्कि कई और महिलाओं को इस जाल में फंसने से बचा लिया।
पुलिस अब आरोपी की पूरी आपराधिक पृष्ठभूमि खंगाल रही है और उसकी बाकी शादियों के बारे में भी छानबीन कर रही है। इस सनसनीखेज मामले ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है।