मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह गंग नहर का निरीक्षण करने मुज़फ्फरनगर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने गंग नहर की स्थिति का जायजा लिया और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “मैं मसूरी से हरिद्वार तक गंगा का निरीक्षण करने निकला हूं। गंगा हमारी पीने और सिंचाई के लिए एक महत्वपूर्ण नहर है। यह मसूरी वाली पट्टी को सिंचाई के लिए पानी देती है और गंगा-यमुना नहर मुज़फ्फरनगर, अलीगढ़, हाथरस और एटा वाली पट्टी की सिंचाई के लिए अहम भूमिका निभाती है।”
मंत्री ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य नहर की वर्तमान स्थिति का आकलन करना और यह सुनिश्चित करना है कि रबी और खरीफ की फसलों के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो। इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ से बचाव के उपायों पर भी चर्चा की।
यूपी में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, थाने की जमीन पर ही किया कब्जा, पुलिस ने चलवाया बुलडोजर
जब शुक्रतीर्थ में गंगा की धारा लाने के सवाल पर मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “इस परियोजना पर काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही इसे पूरा किया जाएगा। इससे स्थानीय किसानों और आम जनता को काफी लाभ मिलेगा।”
मंत्री के इस दौरे से क्षेत्र के लोगों में उम्मीद जगी है कि गंग नहर से जुड़ी समस्याओं का समाधान जल्द होगा और सिंचाई व्यवस्था में सुधार आएगा।