Saturday, May 10, 2025

ग्रेटर नोएडा में हुए सड़क हादसे में छात्र समेत दो की मौत, तीसरे की पैर की हड्डियां टूटी

नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर पुलिस आरोपी वाहन चालकों की तलाश कर रही है।
बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे 18 वर्षीय छात्र को एक डंपर चालक ने टक्कर मार दिया।

 

पाकिस्तान की गोलीबारी में राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त शहीद

 

 

 

इस घटना में उसकी मौत हो गई। छात्रा के पिता ने इस मामले में थाना बीटा-दो में मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि रघुराज सिंह पुत्र श्रीपाल सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा अभय प्रताप मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुलमोहर सोसायटी स्थित स्कूल जा रहा था, तभी पाई- वन सोसायटी के पास एक अज्ञात डंपर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में अभय प्रताप को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
 

अमृतसर में रेड अलर्ट, नागरिकों को घर से बाहर न निकलने के आदेश, गुरु ग्रंथ साहिब सुरक्षित स्थान ले जाए गए

 

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि यूनिस नाम शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है उसका भाई मुदस्सिर मोटरसाइकिल पर सवार होकर तिलपता के पास से जा रहा था, तभी एक कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। इस घटना में उसके पैर की हड्डियां कई जगह से टूट गई है।

 

 

भारत और पाकिस्तान के बीच रात भर हुआ हवाई संघर्ष, कई मिसाइल हमले नाकाम, भारत ने चार एयरबेस पर की कार्रवाई 

 

वहीं थाना कासना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है।  थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि विपिन पुत्र राम रतन सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह थाना कोतवाली देहात चैकी नई मंडी जनपद बुलंदशहर का निवासी है।

 

 

 

 

 

 

 

पीड़ित के अनुसार उनका भाई अंकित पुत्र राम रतन उम्र 17 वर्ष घंघोला गांव में ब्याही अपनी बहन पिंकी से मिलने के लिए आया था। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार रात को अंकित अपनी बहन के घर से बाहर निकल कर पैदल जा रहा था, तभी एक हाइड्रा के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर रात को उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय