बुलंदशहर। जिले में कोल्ड स्टोर गिरने से चार मजदूर मलबे में दब गए थे। इनमें से दो मजदूरों को रविवार को बाहर निकाल लिया था। लेकिन अभी दो मजदूर मलबे में दबे हुए हैं। उनको निकालने का काम जारी है। कोल्ड स्टोर में करीब 40 घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कोल्ड स्टोर में फंसे मजदूरों को निकालने में एनडीआरएफ की टीम जुटी हुए है।
कोल्ड स्टोर में हादसा क्षमता से अधिक लोड होने की वजह से हुआ है। अभी भी मलबे में दिनेश और हरिचंद्र नामक मजदूर फंसे हैं। मलबे में फंसे मजदूरों को दीवार काटकर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। घायलों का उपचार हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जिस कोल्ड स्टोर में हादसा हुआ था वह चोला रोड पर थाना सिकंदराबाद के अंतगर्त आता है।