नोएडा। थाना जेवर क्षेत्र के करोल गांव में 3 दिन पूर्व नामकरण कार्यक्रम में हो रही हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की गोली लगने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा बरामद हुआ है।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा जहांगीरपुर के पास स्थित करोड़ गांव में उदयवीर सिंह के बच्चे का 3 दिन पूर्व नामकरण का कार्यक्रम हो रहा था। रोहित नामक व्यक्ति वहां पर कार्यक्रम में भाग लेने आया था।
उसने अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। गोली कार्यक्रम में भाग लेने आए प्रेमपाल राणा उम्र 45 वर्ष को लग गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार चल रहा था, पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया है।