सहारनपुर। स्कूटर का टायर फटने से हुए हादसे में जिला सहकारी बैंक अंबेहटा के प्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बैंक आते समय स्कूटर का टायर फटने से जिला सहकारी बैंक शाखा अंबेहटा के प्रबंधक राकेश कुमार सैनी (55) गंभीर रूप से घायल हो गए।
कश्मीर में शहीद हुए इटावा के जवान सूरज सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, 8 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
उपचार के दौरान एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई है। मूल रूप से मुजफ्फरनगर के बल्हेडी गांव के रहने वाले राकेश कुमार सैनी वर्तमान में सहारनपुर में बेहट रोड पर रहते थे। शव को उनके पैतृक गांव बल्हेडी ले जाया गया। जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।