Saturday, May 10, 2025

आईजीआरएस में मेरठ बना अव्वल, डीआईजी ने कहा- अब नहीं चलेगी कागज़ी कार्रवाई

मेरठ। जनता की शिकायतों को निपटाने में मेरठ पुलिस अब सबसे आगे है। मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर अप्रैल महीने में दर्ज शिकायतों के शानदार और समयबद्ध निस्तारण के लिए मेरठ परिक्षेत्र को पूरे उत्तर प्रदेश में पहला स्थान मिला है।

 

कश्मीर में शहीद हुए इटावा के जवान सूरज सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, 8 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

 

डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप, शिकायतों को गंभीरता से लिया गया और पूरी संवेदनशीलता के साथ मौके पर जाकर उनकी जांच कराई गई। यही वजह रही कि मेरठ रेंज इस बार पूरे प्रदेश में सबसे आगे निकल गई।

 

भारत और पाकिस्तान के बीच रात भर हुआ हवाई संघर्ष, कई मिसाइल हमले नाकाम, भारत ने चार एयरबेस पर की कार्रवाई 

डीआईजी ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि फोन से नहीं, मौके पर जाकर करें जांच करें। डीआईजी नैथानी ने कहा कि अब सिर्फ कागज़ी कार्रवाई से काम नहीं चलेगा। शिकायतों की जांच अफसर खुद मौके पर जाकर करें। थाने पर बैठकर या सिर्फ फोन पर की गई जांच नहीं मानी जाएगी। थाना प्रभारी खुद फीडबैक लें और तभी रिपोर्ट पोर्टल पर डालें। हर थाने में अलग रजिस्टर बनें, जिसमें शिकायत मिलने और रिपोर्ट देने की तारीख दर्ज हो।

 

 

बिजनौर के पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी की जमानत पर नहीं हुई सुनवाई, अब 23 मई की तारीख लगी

हर 15 दिन में नोडल अफसर करें समीक्षा। घटना स्थल की जियो लोकेशन रिपोर्ट में अनिवार्य रूप से हो। महिलाओं की सुरक्षा बनी प्राथमिकता, एंटी रोमियो स्क्वाड को भी मिले ताज़ा निर्देश डीआईजी ने साफ कहा कि हर हाल में भयमुक्त माहौल बनाना होगा। खासकर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं चलेगी। एंटी रोमियो स्क्वाड को पूरे परिक्षेत्र में लगातार सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय