Saturday, May 10, 2025

नोएडा में सुरक्षित नहीं दो पहिया वाहन, चोर 8 मोटरसाइकिल चोरी कर हुए रफू-चक्कर

नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय चोरों ने जिला मुख्यालय, स्कूल, बाजार तथा घरों के बाहर खड़ी लोगों की 8 दो पहिया वाहनों को चोरी कर रफू-चक्कर हो गए। पीड़ितों ने बाइक चोरी होने की शिकायतें संबंधित थाना पुलिस से की है। थानों में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

 

 

 

अमृतसर में रेड अलर्ट, नागरिकों को घर से बाहर न निकलने के आदेश, गुरु ग्रंथ साहिब सुरक्षित स्थान ले जाए गए

 

थाना सूरजपुर में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने भाई के साथ डीएम ऑफिस आई थी। वहां पर उसने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल खड़ी की। कुछ देर बाद जब वह पार्किंग में आई तो उसने देखा कि उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर ली है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पीड़िता रचना की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

 

पाकिस्तान की गोलीबारी में राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त शहीद

 

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया मुजफ्फरनगर के गांव मांडला निवासी सत्येंद्र कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही हैं। वर्तमान में उनकी ड्यूटी यातायात निरीक्षक के बतौर हमराह के रूप में चल रही है। पीड़ित ने बताया कि सिपाही ने सेक्टर-27 स्थित आवास के अपनी बाहर खड़ी की थी। रात में ड्यूटी से वापस आए तो बाइक नहीं थी। पीड़ित का कहना है कि बाइक के साथ उसके कागजात भी चोरी हो गए। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-20 पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

कश्मीर में शहीद हुए इटावा के जवान सूरज सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, 8 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

 

 

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि कनिका अरोड़ा पत्नी मुकेश भट्ट ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बुलेट मोटरसाइकिल अजनारा होम की पार्किंग से चोरी हो गई

 

 

 

 

 

थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि उदय चंद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-12 स्थित एक स्कूल में अपने बच्चों को छोड़ने गए थे। वहां पर उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी। थोड़ी देर बाद जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि बदमाशों ने बाइक चोरी कर ली है।

 

 

 

पीड़ित के अनुसार सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी करके जाता हुआ कैप्चर हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

 

 

थाना सेक्टर-24  प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में रमन कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दिल्ली के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने सेक्टर-54 से उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।
 

 

 

थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि विनोद पुत्र बाल गोविंद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपनी मोटरसाइकिल बरौला गांव के पास खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक चोरी कर ली है।

 

 

 

 

 

 

थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि पंकज कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-117 स्थित एक होटल में रुकने के लिए गए थे। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी बाइक वहां पर खड़ी कर दी। जब वह होटल से बाहर आए तो उन्हें पता चला कि अज्ञात बदमाशों ने बाइक चोरी कर ली है।
 

 

 

थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि कौशल कुमार शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह टोयोटा शोरूम में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल शोरूम के बाहर खड़ा किया था। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय