सहारनपुर। सीएचसी प्रभारी सरसावा एवं नानौता के खिलाफ आज सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने नई दृष्टि नवयुग प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में प्रदर्शन कर तीन सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा।
आज ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य अधिकारी हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर एकत्रित और वहां से नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने समस्याओं को लेकर नारेबाजी की। प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि सीएचसी प्रभारी सरसावा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी महिलाओं के साथ गाली गलौच से पेश आते है। कई बार स्थानान्तरण होने के बावजूद भी 15-15 वर्षों से एक ही स्थान पर बने है, जिनका तत्काल स्थानांतरण कराया जाए।
उन्होंने कहा कि सीएचसी प्रभारी सरसावा को निलंबित किया जाए। डॉक्टर नानौता का दूरस्थ स्थानांतरण किया जाए, क्योंकि इनका कई बार स्थानांतरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि सीएचसी प्रभारी सरसावा की अपनी दवाईयां फैक्ट्री है, जो सीएचओ पर दबाव बनाकर मरीजों को देने के लिए बाध्य करते हैं।
प्रदर्शनकारियों में जिला अध्यक्ष अमरकांत भारद्वाज, कुलदीप सिंह, रविकांत, राहुल कुमार, कामिनी, सानिया,दिव्या, अनुपमा, शिवम कुमार, अनिल शर्मा, अर्पित कुमार, कविता, अनुज, सारिका, ललित, अशोक, आस्था, रोहित कुमार, सादिक, शालू ,सुरभि, हिमांशी, वंशिका, राखी, कोमल, पूजा सैनी आदि मौजूद रहे।