कानपुर । शहर में भूमाफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह अब पुलिस की सरकारी जमीन काे भी नहीं छाेड़ रहे हैं। ताजा मामला सचेण्डी थाना क्षेत्र का है जहां पर साइबर थाना निर्माण के लिए आवंटित जमीन पर भू माफियाओं ने दुस्साहस दिखाते हुए अवैध कब्जा कर प्लाटिंग करा दी। मामले की जानकारी होने पर थाने में तैनात दरोगा की तहरीर पर चार आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए आरोपितों की तलाश की जा रही है।
कानपुर में बढ़ते जमीनों के अवैध कब्जे के मामले व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए शासन ने यहां पर कमिश्नरेट व्यवस्था लागू की है। इसके बावजूद भूमाफियाओं का धंधा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तो हद हो गई कि सचेण्डी पुलिस की ही जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया। इसकी जानकारी तब हुई जब थाने में तैनात दरोगा अजीत सिंह गुरुवार रात पेट्रोलिंग कर रहे थे।
उन्होंने देखा कि आकाशदीप कोल्ड स्टोरेज के पास खतौनी संख्या 706 में करीब 3500 वर्गमीटर जमीन जो राजस्व विभाग की ओर से थाने के प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए आवंटित हुई थी, उस पर ही अवैध कब्जा हो गया। यही नहीं भूमाफियाओं ने जमीन के चारों तरफ बाउंड्री भी बनवा दी। जब इस कब्जे को लेकर जानकारी जुटाई गयी तो नौबस्ता में रहने वाले विपिन तिवारी, राजेश दीक्षित, अभिषेक मिश्रा और मनोज तोमर के नाम सामने आये।
मुज़फ़्फ़रनगर में गंगनहर के प्रदूषण पर अखिलेश यादव का हमला, सरकार पर साधा निशाना
सचेण्डी थाना प्रभारी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आला अधिकारियों को सूचना देते हुए चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अवैध कब्जे पर ध्वस्तीकरण कराया। इसके साथ ही भूमाफियाओं की तलाश की जा रही है।