Thursday, April 17, 2025

32 साल बाद खोई हुई मां को अचानक सामने देख बेटों की आंखे छलक उठी,जुटी भीड़

वाराणसी । बड़ागांव थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव में शुक्रवार को दिल को छूने वाली एक घटना प्रकाश में आई है। गांव में एक महिला को मृत मानकर उसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी हो गया था। जब उस महिला को लगभग 32 साल बाद उसके बेटों और परिजनों ने जीवित देखा तो उनकी आखें छलक उठी। 32 साल बाद मां और बेटों के मिलन की बात सुन ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई।

दिल्ली हाईकोर्ट के जज के सरकारी बंगले में मिले 15 करोड़, सुप्रीम कोर्ट ने किया इलाहाबाद तबादला, हाईकोर्ट बार ने किया विरोध

कुड़ी गांव निवासी उमा देवी के पति बिहार में नौकरी करते थे। वहीं पत्नी को लेकर गए थे। बच्चे छोटे थे जो गांव पर ही रहते थे। वर्ष 1993 में उमा देवी के पति सीताराम पाठक की मौत हो गई। पति की मृत्यु के बाद उमा की मानसिक स्थिति बिगड़ गई। इसी बीच वह बिहार से अपने पति के पैतृक गांव वाराणसी के बड़ागांव कुड़ी आने के लिए निकलीं, लेकिन होशोहवास में न रहने के कारण दुर्भाग्यवश घर नहीं पहुंच पाईं। उनके परिजनों ने काफी समय तक उनकी तलाश

यूपी में अब तक की सबसे भ्रष्ट है अपनी सरकार, बोले नंदकिशोर गुर्जर -योगी पर अफसरों ने करा रखा है तंत्र मंत्र !

की , लेकिन कोई परिणाम नहीं मिला। कई सालों तक उनकी गुमशुदगी का मामला बिहार और वाराणसी पुलिस में दर्ज किया गया और अंततः मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया। फिर अचानक 32 साल बाद, बीते बुधवार की रात कुड़ी गांव के प्रधान, चंदगी राम यादव को लखनऊ के पॉल मर्सी होम से एक फोन आया। फोन में बताया गया कि एक महिला, जो अपना नाम उमा देवी (71)पत्नी सीताराम पाठक और घर का पता कुड़ी गांव बता रही है, वहां मौजूद है। तुरंत ग्राम

यह भी पढ़ें :  छत्रपति संभाजी नगर जिले में औरंगजेब की कब्र पर सुरक्षा बढ़ाई गई, 600 जवान तैनात

मुज़फ़्फ़रनगर में गंगनहर के प्रदूषण पर अखिलेश यादव का हमला, सरकार पर साधा निशाना

प्रधान चंदगी राम यादव महिला के दोनों बेटों दयाशंकर पाठक ‘लल्लू’ एवं अरविंद कुमार पाठक ‘कल्लू’के साथ लखनऊ पहुंचे। सामने मां को जीवित देख दोनों बेटे खुशी से रो पड़े। फिर अपनी बूढ़ी मां को लेकर वापस कुड़ी गांव लौटे। गांव में, उमा देवी से 32 साल बाद मिलने पर परिजन बेहद भावुक हो गए। परिवार में बहुएं और पोते भी दादी को देख बेहद खुश दिखे। गांव में भी लोग मां —बेटों के मिलन की चर्चा कर परिजनों और ग्राम प्रधान को बधाई देते रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय