Wednesday, April 23, 2025

भाजपा नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया, पहलगाम आतंकी हमले पर जताया गहरा दुख, ब्रजेश पाठक बोले – कायराना हरकत का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कड़ी निंदा की है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और जम्मू-कश्मीर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रविंदर रैना ने इस घटना को कायरतापूर्ण और मानवता के खिलाफ बताया है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह हमला बेहद झकझोर देने वाला और निंदनीय है। उन्होंने इसे एक घृणित और कायराना हरकत करार देते हुए कहा कि इस हमले का देश पूरी मजबूती के साथ जवाब देगा।

 

मुज़फ्फरनगर दंगे में बीजेपी नेता के पिता की हत्या में आया फैसला, सभी 16 आरोपी दोषमुक्त

[irp cats=”24”]

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी विदेश यात्रा तत्काल छोड़कर भारत वापसी की है, जो इस हमले की गंभीरता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सभी दोषियों को उनके अपराध की सजा जरूर मिलेगी और इसके लिए देश की सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जम्मू-कश्मीर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में इंसानियत को तार-तार किया है। उन्होंने इसे मानवता की हत्या बताते हुए कहा कि यह हमला अमन और कश्मीर की शांति के दुश्मनों द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि यह जघन्य अपराध करने वालों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद कश्मीर पहुंच चुके हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं।

 

 

मुज़फ्फरनगर में अब शहर में 24 और गांव में 48 घंटे के अंदर बदला जाएगा ट्रांसफार्मर

 

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा को बीच में ही छोड़कर भारत लौटकर यह संदेश दिया है कि देश आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जाने को तैयार है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों समेत कम से कम 16 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। यह हमला ऐसे समय हुआ जब घाटी में पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और केंद्र सरकार ने इस पर कड़ी नजर बनाए रखी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय