गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र के पावी सादिकपुर में घर से अस्पताल ले जाते समय प्रसूता यशोदा ने एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया। स्टाफ ने एंबुलेंस में उपलब्ध डिलीवरी किट की सहायता से सुरक्षित प्रसव कराया। यशोदा ने बेटी को जन्म दिया है।
सुरक्षित प्रसव कराने के बाद जच्चा-बच्चा दोनों को लोनी सीएचसी में भर्ती कराया गया। अस्पताल स्टाफ और यशोदा के परिजनों ने एंबुलेंस कर्मचारियों की सराहना की। पांच महीने में आठ शिशुओं का जन्म एंबुलेंस में हो चुका है।
पावी सादिकपुर निवासी कल्ला शर्मा की पत्नी यशोदा को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल लाने के लिए सुबह 9:58 पर 102 नबर पर फोन किया। सूचना लोनी सीएचसी पर तैनात 102 एंबुलेंस को प्राप्त हुई। 10 मिनट में एंबुलेंस गांव में पहुंच गई। एंबुलेंस यशोदा को लेकर सीएचसी लोनी के लिए जा रही थी लेकिन, गांव से एक किलोमीटर दूर पहुंचते ही यशोदा की प्रसव पीड़ा बढ़ गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी राजेश ने एंबुलेंस चालक जोगिंदर कुमार को एंबुलेंस साइड में खड़ी करने को कहा। एंबुलेंस खड़ी कराकर राजेश ने सुरक्षित प्रसव कराया।