नोएडा। थाना सेक्टर-113 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पति शराब के नशे में आकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करता है। जब उसने विरोध किया तो पति ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की तथा घर का सामान तोड़ दिया। जब महिला ने पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी तो आरोपी पति ने अपनी मां, बहन और जीजा को बुला लिया। चारों ने मिलकर महिला के साथ मारपीट की, जिससे महिला घायल हो गई।
खतौली में बिना नक्शा पास कराए हो रहा अवैध मार्किट का निर्माण, डीएम से की गई शिकायत
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 22 जनवरी को सुबह 3.30 पर वह अपने घर में सो रही थी, तभी उसके पति प्रतीक शर्मा आया। उन्होंने बहुत अधिक शराब पी रखी थी। नशे में वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की जबरदस्ती कोशिश करने लगा। उसने जब विरोध किया तो उसने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। इस घटना में उसके शरीर पर चोट आई।
मुजफ्फरनगर में पटवारी को जान से मारने की धमकी, वायरल वीडियो से हड़कंप
पीड़िता ने जब पुलिस बुलाने की धमकी दी तो आरोपी ने अपनी मां, बहन और जीजा को मौके पर बुला लिया। चारों ने उसके साथ मारपीट की तथा उसके घर में रखे हुए 1.5 लाख रुपए नकद और कुछ आभूषण चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।