
शामली। पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम के आदेश पर जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियानों में कैराना व झिंझाना थाना पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। सोमवार को पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में चोरी, अवैध शराब और अवैध हथियार रखने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। बरामदगी में चोरी का पैसा, अवैध चाकू, 10 लीटर कच्ची शराब और एक अवैध तमंचा मय कारतूस शामिल हैं।
https://royalbulletin.in/a-young-mans-video-with-ak-47-in-muzaffarnagar-created-a-stir-on-viral-social-media/339808
ट्यूबवेल चोरी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अवैध चाकू और नगदी बरामद
थाना कैराना क्षेत्र के ग्राम घिस्सूगढ़ में 30 अप्रैल की रात ट्यूबवेलों से स्टार्टर और केबिल तार चोरी की गई थी। इस घटना के बाद वादी द्वारा नामजद तहरीर देकर केस दर्ज कराया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने 20 मई को ग्राम घिस्सूगढ़ में दबिश देकर मामले में वांछित अभियुक्त अहसान उर्फ आपुन पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम मन्ना माजरा थाना कैराना को गिरफ्तार किया।
https://royalbulletin.in/sp-crime-in-muzaffarnagar-remembered-his-tenure-in-the-district/339946
उसके कब्जे से चोरी का सामान बेचकर प्राप्त 240 रुपये नगद और एक अवैध चाकू बरामद किया गया। इस मामले में पूर्व में एक अन्य अभियुक्त तसव्वर उर्फ गोला को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।
https://royalbulletin.in/sp-mp-from-muzaffarnagar-harendra-malik-should-be-investigated-on-bangladeshi-infiltrators-but-not-politics/339960
अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त झिंझाना से गिरफ्तार
थाना झिंझाना पुलिस ने भी 20 मई को अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ग्राम सुबरी निवासी पप्पू उर्फ पप्पन पुत्र वेदपाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। इस संबंध में थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अवैध तमंचा और कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, आपराधिक इतिहास भी उजागर
वहीं, झिंझाना पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान रवि चौहान पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम पावटी कलां थाना कैराना को एक अवैध तमंचा मय 12 बोर का एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता मिली। रवि चौहान के खिलाफ पहले भी झिंझाना थाने में तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस द्वारा तीनों मामलों में आवश्यक वैधानिक कार्यवाहियां पूर्ण की जा रही हैं। प्रशासन ने दोहराया है कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।