नोएडा। थाना बिसरख पुलिस ने जमीन और फ्लैट बेचने के नाम पर ठगी करने वाली एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ गौतमबुद्व नगर के विभिन्न थानों में 14 मुकदमे दर्ज हैं। इन लोगों ने करोड़ों रुपए की ठगी करनी स्वीकार की है।
मुजफ्फरनगर में पटवारी को जान से मारने की धमकी, वायरल वीडियो से हड़कंप
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गीता यादव तथा अजय कुमार आदि ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम पतवारी के खसरा संख्या 1162 की जमीन पर फ्लैट बनाकर फ्लैट देने के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर ली है। इन लोगों ने ना तो किसी को फ्लैट दिया और ना ही उनके पैसे वापस कर रहे हैं।
खतौली में बिना नक्शा पास कराए हो रहा अवैध मार्किट का निर्माण, डीएम से की गई शिकायत
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना बिसरख पुलिस ने अजय कुमार पुत्र राज सिंह निवासी ग्राम छपरौला तथा गीता यादव पत्नी वेदपाल यादव निवासी ग्राम पतवारी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ पूर्व में 14 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि दोनों के गिरोह में शामिल अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।