Monday, December 23, 2024

सहारनपुर के BJP महानगर अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, फिल्म अभिनेत्री ने लगाए थे यौन शोषण के आरोप

सहारनपुर। भाजपा के महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी ने एक फिल्म अभिनेत्री द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद संगठन की छवि को बचाने के लिए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। हालांकि, पुनीत त्यागी ने इन आरोपों को निराधार और बेबुनियाद बताया है और कहा है कि उन्होंने संगठन की प्रतिष्ठा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया है ।

दरअसल हिंदी, भोजपुरी और गुजराती फिल्मों में काम करने वाली और सहारनपुर की रहने वाली एक एक्ट्रेस ने मंगलवार को वीडियो जारी करके बीजेपी नेता पुनीत त्यागी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी ने उसके अकेले होने का फायदा उठाया और उसके साथ संबंध बनाया है। महिला ने आरोप लगाया है कि पुनीत त्यागी के कई महिलाओं के साथ संबंध है। वीडियो में महिला कह रही है कि वह अपने बच्चे की वजह से इतने दिनों से चुप थी, मगर अब हालत काफी बिगड़ते जा रहे हैं।

एक्ट्रेस का कहना है कि, मेरे पास नेता पुनीत त्यागी के खिलाफ कई सारे सबूत हैं. लेकिन उन्हें सोशल मीडिया पर नहीं डालना चाहती, क्योंकि मैं एक सिंगल मदर हूं, उसने मेरा गलत फायदा उठाया।  उसने मुझे धोखा दिया मेरे इमोशन के साथ खेला लेकिन यह सारे सबूत इंटरनेट पर डालने से मेरे बेटे का भविष्य खराब होगा इसलिये मैं कुछ सोशल मीडिया पर नहीं डालना चाहती।

महिला का कहना है कि बीजेपी नेता पुनीत ने उन्हें फूल भेजे और बेटे से नजदीकियां बढ़ाईं, बेटे को हर जरूरत की चीज लाकर दी, जिसकी वजह से उन्हें हमदर्दी का एहसास हुआ, इसके बाद पुनीत त्यागी ने उनके साथ यौन शोषण किया।

बुधवार को भी अभिनेत्री की तरफ से एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिसमें आरोप लगाया गया कि उन्हें और उनके परिचितों को धमकाया जा रहा है। सहारनपुर आने से रोका जा रहा है। करीब आठ मिनट के वीडियो में अभिनेत्री ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक मंत्री और विधायक भी महानगर अध्यक्ष की मदद कर रहे हैं।

अभिनेत्री का दावा है कि उनके पास सबूत भी हैं। अगर वह बीच में आए तो सहारनपुर आकर इसका पूरा खुलासा करूंगी। अभिनेत्री ने कहा कि अगर मुझे या सहारनपुर में मेरे परिचितों को कुछ होता है तो उसके लिए मंत्री और विधायक भी जिम्मेदार होंगे। जल्दी ही सबूतों के साथ सहारनपुर के घंटाघर चौक पर आऊंगी। अभिनेत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी से पुनीत को पार्टी से निकालने और सख्त कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है।

बताया जाता है कि बीजेपी नेता पर आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस महाराष्ट्र के नासिक में एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुई है और 1998 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, अब तक वह 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं।  एक्ट्रेस ने साल 2013 में गुजरात के रहने वाले व्यापारी से शादी कर हिंदू धर्म अपना लिया था, जिसके बाद फिल्मों से ब्रेक लेकर मुंबई से गुजरात चली गईं थी , इसी बीच उनका एक बेटा हुआ, लेकिन साल 2018 में ही उनका तलाक हो गया, जिसके बाद वह अपने बेटे के साथ मुंबई आकर दोबारा फिल्मों में काम करने लगीं।

इसी बीच पुनीत त्यागी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।  देखें इस्तीफा –

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय