Tuesday, December 24, 2024

हापुड में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में शामली जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

शामली। जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हापुड जिले में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना में प्रशासन पर कोई प्रभावी कार्यवाही न किए जाने का आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा। जिसमें उन्होने हापुड जिले के डीएम एसपी का स्थानांतरण किए जाने की मांग की।

सोमवार को एडीएम को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि हापुड पुलिस द्वारा बर्बतापूर्वक लाठी चार्ज किए जाने पर शासन और प्रशासन द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही न किए जाने से वकीलों में रोष व्याप्त है। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाये। हापुड के डीएम एसपी का स्थानांतरण किया जाये। दोषी पुलिस कर्मियों जिन्होने बर्बतापूर्वक लाठी चार्ज किया तथा महिला अधिवक्ता को पीटने का काम किया उन पर मुकदमा दर्ज किया जाये। जिन अधिवक्ताओं के विरूद्ध पुलिस ने मनगढंत झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमा दर्ज किया है उसे वापस लिया जाये।

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर प्रदेश में लागू किया जाये। हापुड में घायल वकीलों को मुआवजा दिया जाये। उन्होने मांगे पूरी न होने पर आने वाले समय में उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर अध्यक्ष बिजेन्द्र कुमार, रामकुमार वर्मा, दिलशाद सैफी, सतेन्द्र शर्मा, योगेश शर्मा, मुकेश गर्ग, ओमपाल सिंह, नीलम पुरी, महेन्द्र सैनी, राकेश पाल, अंशुल गर्ग, प्रदीप चैहान, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय