Wednesday, April 23, 2025

‘हमें पाकिस्तान को इजरायल की तरह देना चाहिए जवाब’, पहलगाम हमले पर बोले पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले पर राज्य के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह सुनियोजित और सोच-समझकर किया गया हमला था, जिसमें पर्यटकों को निशाना बनाया गया। वैद्य ने इसे पाकिस्तान प्रायोजित एक बड़ा आतंकी षड्यंत्र करार देते हुए कहा कि यह हमला किसी सामान्य आतंकी गतिविधि का हिस्सा नहीं बल्कि एक सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध हमला था।

 

 

मुज़फ्फरनगर में अब शहर में 24 और गांव में 48 घंटे के अंदर बदला जाएगा ट्रांसफार्मर

[irp cats=”24”]

एसपी वैद्य ने इसे ‘पुलवामा 2’ करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख द्वारा दो दिन पहले दिया गया उकसाने वाला बयान और उसके बाद हुआ यह हमला, दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने पहले से ही इस हमले की नींव रख दी थी, और यहां तक कि उनके स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) कमांडो को गांवों में भेजा गया ताकि इस तरह के हमले को अंजाम दिया जा सके।

 

मुज़फ्फरनगर दंगे में बीजेपी नेता के पिता की हत्या में आया फैसला, सभी 16 आरोपी दोषमुक्त

 

उन्होंने कहा कि हाल ही में हमास के एक नेता का पीओके में आना भी इसी साजिश का हिस्सा था और यह कोई सामान्य घटना नहीं थी। पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने यह भी कहा कि भारत को इस हमले का जवाब इजरायल की तरह देना चाहिए ताकि पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़े। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की सेना दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी संगठन है और अब समय आ गया है जब भारत को पाकिस्तान को चार टुकड़ों में बांटने के लिए निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए।”

 

 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के कारोबारी की भी हुई मौत, नाम पूछकर मारी गोली

 

 

उन्होंने कहा कि भारत को अब “करो या मरो” की नीति अपनानी होगी और पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना होगा जिसे वह कभी भूल न सके। एसपी वैद्य ने गृहमंत्री अमित शाह के कश्मीर दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि वह सभी एजेंसियों को इस संबंध में निर्देश देंगे और भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय