Wednesday, April 16, 2025

मुज़फ़्फ़रनगर में गंगनहर के प्रदूषण पर अखिलेश यादव का हमला, सरकार पर साधा निशाना

 

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर के कारखाने से निकले जल से गंग नहर के प्रदूषित होने का मुद्दा उठाया है।

 

रामपुर में आजम की पत्नी, बेटे और बहन को मिली नियमित जमानत

सोशल मीडिया एक्स पर अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर के एक किसान द्वारा पोस्ट की गई एक वीडियो पर टिप्पणी लिखी है कि ‘उत्तर प्रदेश के भ्रष्टाचारी शासन की नदी से प्रदूषित प्रशासन की नहर निकली है, जो मुजफ्फरनगर में कारखानो के गंदे जल को गंग नहर में जाने से नजरअंदाज कर रही है।’

उन्होंने लिखा है कि इससे खेती भी प्रदूषित हो रही है और लोगों का भोजन पानी भी । अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है कि मामले में न सरकार कुछ कर रही है और न ही प्रदूषण नियंत्रण करने वाले ।

भाजपा नेता के घर दिनदहाड़े 20 लाख की चोरी, कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीर

 

उत्तर प्रदेश के शासनाधीश,अब क्या जनता द्वारा तैयार की गई प्रदूषित जल की रिपोर्ट बदलवाएंगे ? अखिलेश यादव ने लिखा है कि मुजफ्फरनगर कहे आज का नहीं चाहिए भाजपा।

दरअसल मुजफ्फरनगर के एक किसान ने गंग नहर के प्रदूषण की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की थी जिस पर अखिलेश यादव ने उस वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए यह प्रतिक्रिया दी है।

सुधीर सैनी के भाजपा जिला अध्यक्ष बनने से संजीव बालियान को होगा नुकसान पूर्व विधायक विक्रम सैनी

 

मुजफ्फरनगर में कारखानो के गंदे जल से आसपास की सभी नदियों के जल के प्रदूषित होने की समाजसेवी लगातार शिकायत करते आ रहे हैं लेकिन कहीं कोई कार्रवाई नहीं हो रही, जिसको लेकर प्रदूषण विभाग पर भी निरंतर सवाल उठते रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने मनाया 110वां स्थापना दिवस, हुआ हवन-पूजन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय