लखनऊ । आलमबाग थाना क्षेत्र में युवती की दुष्कर्म के प्रयास में असफल हाेने पर गला घोंटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के भाई को गिरफ्तार किया है। चालक की तलाश की जा रही है।
थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह ने बताया कि 18 और 19 मार्च की रात को ई-रिक्शा चालक अजय ने आलमबाग से एक युवती को बैठाकर मलिहाबाद ले गया। यहां पर उसके साथ गलत काम करने के बाद उसकी हत्या कर दी। आरोपित मौके से फरार हो गये।
इस घटना की जांच के लिए अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के नेतृत्व में थाना मलिहाबाद, क्राइम ब्रांच व सर्विलांस सेल पश्चिमी जोन की संयुक्त टीम का गठन किया गया। पुलिस ने आलमबाग से घटना स्थल के बीच सैकडों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व ई-रिक्शा धारकों की सूची सत्यापन किया गया। सर्विलांस की मदद से आरोपित दुबग्गा निवासी दिनेश कुमार को पकड़ लिया। मौके से मुख्य अभियुक्त अजय फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है।
यूपी में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, थाने की जमीन पर ही किया कब्जा, पुलिस ने चलवाया बुलडोजर
पूछताछ में अभियुक्त दिनेश कुमार के पास से घटना में प्रयुक्त बजाज का ऑटो ई-रिक्शा और युवती का शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र बरामद हुआ है।अभियुक्त ने बताया कि उसके भाई अजय ने युवती को आलमबग से बैठाकर लाया। अंधा चौकी के पास वह भी ई-रिक्शा में बैठ गया। घटना स्थल पर बलात्कार करने का प्रयास व असफल होने पर भयवश युवती की पैजामी से गला घोटकर हत्या करना स्वीकारा है। अभियुक्त के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।