मुजफ्फरनगर। हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय मंत्री प्रहलाद पाहुजा को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धराज सिंह ने प्रहलाद पाहुजा को क्षेत्रीय संगठन मंत्री नियुक्त किया है। संगठन ने उनके लंबे अनुभव और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।
यूपी में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, थाने की जमीन पर ही किया कब्जा, पुलिस ने चलवाया बुलडोजर
प्रहलाद पाहुजा ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष सिद्धराज सिंह का आभार जताया और कहा कि वे संगठन की नीतियों को आगे बढ़ाने और हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन ने जो विश्वास उन पर जताया है, वे उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष सिद्धराज सिंह ने विश्वास जताया कि प्रहलाद पाहुजा के अनुभव और नेतृत्व में संगठन और अधिक मजबूत होगा और हिंदू समाज के हितों की रक्षा के लिए नई ऊर्जा के साथ कार्य करेगा।