नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को बीकानेरवाला के चेयरमैन केदारनाथ अग्रवाल के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने बीकानेरवाला को न केवल भारत में बल्कि कई अन्य देशों में भी घर-घर का और पसंदीदा ब्रांड बना दिया।
एक्स पर एक पोस्ट में रमेश ने कहा, “बीकानेरवाला के चेयरमैन केदारनाथ अग्रवाल के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उन्होंने बीकानेरवाला को न केवल भारत में बल्कि कई अन्य देशों में भी एक पसंदीदा ब्रांड बनाया। वो अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने जो विरासत छोड़ी है, उसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।”
सबसे बड़े और सबसे प्रसिद्ध मिठाई और स्नैक्स ब्रांड में से एक, बीकानेरवाला के संस्थापक और चेयरमैन अग्रवाल का सोमवार को 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
उन्हें प्यार से ‘काकाजी’ के नाम से बुलाया जाता था। अग्रवाल की उद्यमशीलता यात्रा सच्ची प्रेरणा का एक उदाहरण रही है।