आगरा। आगरा से एक दिलचस्प खबर आ रही है। यहां एक महिला एडवरटाइजमेंट पॉल पर चढ़ गई। वहां वह आराम से बैठ गई। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को उसे उतारने में घंटों की मशक्कत करनी पड़ी।
आपको बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा चौराहे पर लगे एक एडवरटाइजमेंट पॉल पर एक महिला चढ़ गई। बताया जाता है कि वह मानसिक रूप से बीमार है। वह सूखी लकड़ियां और घास बीनने का काम करती है। अचानक वह विज्ञापन पोल पर चढ़कर इत्मीनान से बैठ गई। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। वही पुलिस ने उसे नीचे उतरने को कहा, लेकिन उसने एक न सुनी। वह पोल के सबसे ऊपर बैठी रही।
मौके पर मौजूद महिला पुलिस ने भी उसे तरह तरह का लालच देकर उसे नीचे उतरने को कहा आखिर, लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद महिला किसी तरह नीचे उतरी। पुलिस का कहना है कि वह मानसिक रूप से कमजोर है। उसकी कोई मांग नहीं थी। नीचे उतारकर उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।