उत्तराखंड। उत्तराखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पारुल नाम की महिला ने अपने प्रेमी रईस के साथ मिलकर पति हरीश की हत्या कर दी। मामला मेरठ की मुस्कान कांड जैसा ही प्रतीत होता है, जहां अय्याशी में रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उसकी जान ले ली।
यूपी में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, थाने की जमीन पर ही किया कब्जा, पुलिस ने चलवाया बुलडोजर
घटना की रात पारुल ने अपने प्रेमी रईस को घर बुलाया। जब हरीश गहरी नींद में था, तब दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। रईस ने हरीश के दोनों हाथ कसकर पकड़े, जबकि पारुल ने तकिए से उसका मुंह दबा दिया। हरीश ने छटपटाकर बचने की कोशिश की, लेकिन प्रेमी रईस ने एक हाथ से उसका मुंह दबाया और दूसरे हाथ से उसे जकड़े रखा। कुछ ही देर में हरीश की सांसें थम गईं।
इसके बाद दोनों ने हरीश के शव को पास के खेत में फेंक दिया, ताकि घटना को दुर्घटना या गुमशुदगी का रूप दिया जा सके। लेकिन पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आ गई।
मुज़फ़्फ़रनगर में गंगनहर के प्रदूषण पर अखिलेश यादव का हमला, सरकार पर साधा निशाना
जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो शक की सुई पारुल और रईस की तरफ घूमी। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
यह घटना एक बार फिर उस खौफनाक हकीकत को उजागर करती है, जहां रिश्तों की डोर स्वार्थ, लालच और अय्याशी के कारण मौत के फंदे में तब्दील हो जाती है।