नोएडा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं भारत के पूर्व रक्षामंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सपा कार्यकर्ताआंे ने हवन का भी आयोजन किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के विचारों से प्रभावित होकर नेता जी ने छात्र जीवन से ही देश में समाजवादी आन्दोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और डॉ लोहिया के सपनों को साकार करने के काम किया। उन्होंने गरीब, मजदूर, किसान, अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़ों के हकों की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी और उनके हितों के लिए आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि नेता जी ने पूरे देश में समाजवादी कि अलख जगा अमीर और गरीब के बीच खाई को पाटने का काम किया।
पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से मुलायम सिंह यादव को भारतरत्न देने की मांग की।