सहारनपुर (गंगोह)। सहारनपुर जनपद के गंगोह थाना क्षेत्र के गांव कुंडा कलां में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ गया कि एक पक्ष ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिसमें एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी हालत बिगड़ गई।
हालत बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंडा कलां निवासी मोबिन पुत्र महबूब का गांव के ही कुछ लोगों के साथ मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। मामूली बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने ट्रैक्टर स्टार्ट करने वाली हत्थी से मोबिन के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। जिससे 23 वर्षीय मोबिन जमीन पर गिर पड़ा। मोबिन को आनन-फानन में गंगोह सीएचसी में लाया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस से पहले ही हत्यारोपी फरार हो चुका था। जिसकी तलाश की जा रही है।