Tuesday, February 11, 2025

संजय राउत ने दिल्ली चुनाव में हार के लिए AAP और कांग्रेस दोनों को ठहराया जिम्मेदार

 

मुंबई। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की करारी हार के बाद इंडिया गठबंधन में दरार की अटकलें तेज हो गई हैं। इस चुनाव में भाजपा को मिली भारी जीत ने न सिर्फ विपक्षी दलों को झटका दिया है, बल्कि गठबंधन की रणनीति पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में युवक की मौत की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची एसआईटी, 2019 में हुई थी युवक की मौत

 

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समय रहते एक साथ बैठकर समझौता करतीं, तो भाजपा को दिल्ली में इतनी बड़ी जीत नहीं मिलती।

विधायक की चीनी मिलों और डिस्टलरी में चौथे दिन भी आयकर की कार्रवाई जारी, हो रहा है कारोबार का मूल्यांकन

 

संजय राउत ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस को सभी सहयोगी दलों को साथ लेकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सिर्फ नाम का न रहे, बल्कि जमीनी स्तर पर भी मजबूत दिखे, इसके लिए बड़े फैसले लेने की जरूरत है।

गौरतलब है कि भाजपा पहले से ही इंडिया गठबंधन पर सवाल उठा रही थी। चुनावी नतीजे आने के बाद अब खुद गठबंधन के सहयोगी भी एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे हैं।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय