Wednesday, December 11, 2024

राजस्थान में भाजपा सरकार आने पर बड़े बड़े मगरमच्छों को भी नहीं छोड़ा जायेगा: मोदी

उदयपुर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार कांग्रेस के लिए हवा पानी की तरह है और इसके बिना इसका काम नहीं चल सकता लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने पर छोटी बड़ी हर मछली ही नहीं, बड़े बड़े मगरमच्छ भी छोड़े नहीं जायेंगे।

श्री मोदी गुरुवार को यहां बलिचा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक ही एजेंडा हैं, राजस्थान को लूटों और कांग्रेस की तिजोरी भरो। भ्रष्टाचार कांग्रेस के लिए हवा पानी की तरह है और इसके बगैर कांग्रेस का काम चल ही नही सकता । कांग्रेस के नेता खुद यह कह रहे है कि प्रदेश में ऐसी लूट मची है कि देश में अन्य कहीं नहीं है। भ्रष्ट अधिकारियों के लॉकर से सोना बरामद हो रहा है ।

उन्होंने कहा कि सुना है राजस्थान में छोटी मछलियों को ही पकड़ा जाता है और बड़ी मछलियों पर कार्रवाई नहीं होती लेकिन भाजपा की सरकार आने पर छोटी बड़ी हर मछली पर कार्रवाई होगी। मछली ही नहीं जनता को लूटने वाले बड़े बड़े मगरमच्छ भी छोड़े नहीं जायेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां मुख्यमंत्री के करीबी अफसर एक साल में दो-दो दर्जन फ्लैट खरीद रहे है। राजस्थान को इस जंगलराज से बाहर निकालना बहुत जरुरी हैं । राजस्थान को फिर से गौरव मिलना चाहिए इसके लिए कांग्रेस का जाना जरुरी है । उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद हर भ्रष्टचारी पर सख्त से सखत कार्रवाई होगी। जिन्होंने राजस्थान को लूटा हैं उन्हें लौटाना ही पड़ेगा।

श्री मोदी ने कहा “जनता ने सेवा करने का अवसर दिया हैं और आदेश दिया है उसका मुझे पालन करना है। इसलिए मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं यह रास्ता सही है लड़ना चाहिए कि नहीं, भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रहा हूं लेकिन जमानत पर घूम रहे नेताओं का बुखार उतरता नहीं हैं ये नेता सारे दिन मोदी मोदी कर रहे है।

श्री मोदी ने बहुचर्चित लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान में लाल डायरी कांग्रेस के लिए जी का जंजाल बन गई हैं। लाल डायरी में कांग्रेस के काले कारनामे छिपे हुए हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा की

सरकार बनने पर कांग्रेस के भ्रष्टाचर की हर लाल डायरी बाहर आने वाली है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में नौजवानों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया गया है कई पेपरलीक हुए । युवा मेहनत से परीक्षा की तैयारियां करते है लेकिन कांग्रेस की सरकार को राजस्थान के

युवाओं की चिंता नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के आदी हो चुकी है। कांग्रेस पेपरलीक माफियार को बढ़ावा दे रही है लेकिन भाजपा की सरकार बनने पर छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले पर कार्रवाई करके न्याय दिला कर रहेंगे। भाजपा पारदर्शी तरीके परीक्षा लेने और युवाओं को अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर दलितों एवं वंचितों के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में केवल कुर्सी के लिए ही लड़ते रहे। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग कांग्रेस के वादों की वादों की सच्चाई जानते हैं । जिन राज्यों में कांग्रेस को चुनाव जीतने का अवसर मिला है, वहां कैसे उनके हर वायदे झूठे साबित हो रहे हैं।

श्री मोदी ने सौंगध लेना मेवाड़ का संस्कार बताते हुए कहा कि मेवाड़ सौंगंध को जीतना जानता है और सौंगध के साथ मर जाता हैं लेकिन मेवाड़ किसी को धोखा नहीं देता है लेकिन यहां की सरकार पिछले पांच साल से धोखा ही दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की योजना में एक धोखा जरुर होता हैं ।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेट्रोल उत्तराखंड से भी महंगा हैं वहीं कांग्रेस ने गरीबों को राशन देने का वादा किया लेकिन यहां सरकार बच्चों का राशन तक खा गई । कांग्रेस ने बिजली में सब्सिडी देने का वादा किया लेकिन बकाया वसूली के नाम पर दस गुना ज्यादा दाम वसूले जा रहे हैं । बिजली की किल्लत इतनी हो गई हैं कि उद्योग तबाह हो गए ।

श्री मोदी ने मेवाड़ के क्षेत्र में काफी संख्या में जनजातीय समाज के लोग रहते हैं और जनजातीय समाज को मुख्यघरा में लाये बिना देश का विकास नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार की योजना का लाभ आदिवासी समाज को भी हुआ हैं । उन्होंने कहा कि आदिवासी कल्याण योजना के लिए एक लाख करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं और सरकार ने छोटी से छोटी आवश्यकता को पूरा किया हैं। उन्होंने कहा कि एक करोड़ 30 लाख आदिवासी घरों में नल से जल पहुंचा हैं । डेढ़ करोड़ शौचालय भी बनवाये गए हैं। एक करोड़ आदिवासी घरो को आयुष्मान कार्ड भी दिए गए है। सरकार पन्द्रह हजार करोड़ खर्च करके पशुओं का टीकाकरण करवा रही है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राजस्थान के चौतरफा विकास के लिए प्रतिबद्घ हैं लेकिन प्रद्रेश डबल इंजन की सरकार नहीं होने का खामियाजा भुगत रहा है । केन्द्र से भेजी जाने वाली मदद भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ जाती

है। जल जीवन मशन चलाया जा रहा है , इस योजना में भी लूट का रास्ता खोज लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राजस्थान सरकार का सहयोग नहीं मिलने के बावजूद महिलाओं को सशक्त करने में जुटी है। प्रदेश में 48 लाख घरों को नल से जल की सुविधा मिली है।

श्री मोदी ने कहा कि राजस्थान में 70 लाख उज्जवला एलपी गैस कनेक्शन दिए गए जिनमें 30 लाख कनेक्शन सबसे गरीब अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की बहनों दिया गया है। जनधन खाता एवं मुद्रा लोन से बड़ी संख्या में महिलाओं को लाभ मिला है । उन्होंने कहा कि 17 लाख पक्के घर पीएम आवास योजना के तहत बने हैं और इनमें मालिकाना हक महिलाओं को मिला है । उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम किया जा रहा है और केन्द्र सरकार की प्राथमिकता गरीब, वंचित एवं किसान हैं। किसान को सशक्त बनाने के लिए किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाखों किसानों को मदद मिली और राजस्थान में 17 हजार करोड़ रुपए सीधे किसानों के खातों में जमा हो चुके है।

उन्होंने कहा कि इसी तरह गरीब कल्याण की योजना चलाई जा रही है और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। उन्होंने इसे पुण्य का काम बताते हुए कहा कि इस पूण्य के लिए जनता हकदार हैं अगर जनता ने वोट देकर नहीं बैठाया होता तो यह काम नहीं होता । उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी चार करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन का लाभ मिला है ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह योजना दिसम्बर में पूरी हो रही है लेकिन यह पुण्य का काम है , यह बंद नहीं होना चाहिए, इसलिए संकल्प एवं निश्चय कर लिया गया हैं कि इसे अगले पांच साल और चलाया जायेगा। यह निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि जनता अगले साल लोकसभा चुनाव में उन्हें तीसरी बार प्रघानमंत्री बनने का मौका देने वाली है और यह गारंटी है कि इस दौरान भारत का टोप थ्री इकोनॉमी में आना तय है। इस तेज विकास का लाभ लाभ राजस्थान को भी मिले है इसलिए भाजपा की सरकार होना जरुरी है और डबल इंजन की सरकार डबल विकास करके दिखायेगी।

श्री मोदी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार चाहिए ताकि राजस्थान की पगड़ी की लाज रख ले। पगड़ी को लात मारना राजस्थान का अपमान बताते हुए कहा कि पगड़ी को लात मारने वाली कांग्रेस को हटाना ही है और परिवर्तन के लिए एकजुट होना है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि परिवर्तन के संकल्प के साथ ज्यादा से ज्यादा घर से बाहर निकलकर कमल का बटन दबाना है ।

उन्होंने अपने संबोधन के आखिरी में कहा ” मेरा एक निजी काम है कि घर घर जाकर घर के सभी लोगों का प्रणाम करके कहना है कि मोदी उदयपुर आये थे प्रणाम भेजा है । इतना मेरा काम करना है। मेरा प्रणाम पहुंचाओंगे तो लोग दिल से मुझ़े आर्शीवाद देंगे तो वह मेरे लिए जड़ी बूटी बन जाता हैं , देश के लिए दौड़ने की ताकत देता है ,मेरे लिए हर देशवासियो का आर्शीवाद जरुरी है । ”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय