शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में शराब पीकर हंगामा हंगामा कर रहे 5 मुस्लिम युवकों को टोकना एक सामाजिक कार्यकर्ता को भारी पड़ गया। पांचो मुस्लिम युवको जब सामाजिक कार्यकर्ता ने टोका तो उन्हेंने उस पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया, जब उसका भतीजा बीच-बचाव करने लगा तो उसके सर भी धारदार हथियार व तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। घायल दोनों चाचा व भतीजे को नागरिकों ने उपचार के लिए सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहाँ से उन्हें गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया।
मुज़फ्फरनगर में खेत में काम कर रहे युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत, गांव में शोक
दरअसल आपको बता दे की यह घटना थाना क्षेत्र के कस्बा एलम के मोहल्ला सुभाष नगर की है। यहां पर सामाजिक कार्यकर्ता बलराम पंवार का आवास है। देर रात्रि को उनके मकान के नीचे कुछ युवक नशे में गालियां दी रहे थे व झगड़ रहे थे। जब उनको ऐसा करते-करते काफी समय हो गया तो बलराम पंवार ने उनको ऐसा ना करने के लिए टोका। नशेबाज युवकों ने उनकी एक नया सुनी और उनके साथ ही बदसलूकी करने लगे। बलराम पंवार का आरोप है की फरमान, साकिर, इरफान व उसके उसके भाई पुत्र आसक ने उन पर धारदार हथियार व तमंचे की बट से जनलेवा हमला किया जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए, जब उनका भतीजा राजेश बीच बचाव करने लगा तो उसे भी उन्होंने धारदार हथियार व तमंचे की बट से मारकर गंभीर से घायल कर दिया।
जिसके बाद नागरिकों ने दोनों को आरोपियों से बामुश्किल बचाया। ये सभी आरोपी झगड़ालू किश्म के व्यक्ति है व पूर्व में भी कस्बे में कई बार घटनाओं को अंजाम दे चुके है। सामाजिक कार्यकर्ता बलराम व उनके भतीजे राजेश को गंभीर हालत में कांधला के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहाँ से गंभीर हालत में उनको हायर सेंटर रेफर किया गया। बलराम पंवार में आरोपी पांचो भाईयो के विरुद्ध तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।