नोएडा। सोशल मीडिया पर मौजूद ग्रिन्डर ऐप के जरिए दोस्ती करने के बाद अपने पास बुलाकर लूटपाट करने वाले एक गिरोह के दो शातिर बदमाशों को थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने ग्रिन्डर ऐप के माध्यम से दोस्ती करके पीड़ित से एक लाख रूपये की लूट लिया था।
https://royalbulletin.in/delegation-of-vaishya-samaj-found-against-ssp-against-yudhveer-singh/318848
थाना नॉलेज पार्क में आयोजित एक प्रेस वार्ता में एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि एक पीड़ित युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी ग्रन्डर ऐप के जरिए कुछ लोगों से दोस्ती हुई थी। कई दिन तक दोनों की ऐप पर बातचीत होती रही। फिर आरोपी ने मिलने को लेकर बात की। जब वह उनके पास मिलने आया तो उक्त लोगों ने मारपीट करने के साथ डरा-धमकाकर एक लाख रूपये लूट लिए।
https://royalbulletin.in/painful-death-in-the-village-due-to-the-current-of-a-young-man-working-in-the-field-in-muzaffarnagar/318851
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच-पड़ताल कर रही थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने आज लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से मिली जानकारी पर ग्रिन्डर ऐप के माध्यम से दोस्ती करके एक लाख रूपये की लूट करने वाले 2 वांछित अभियुक्त अर्पित यादव पुत्र संजीव यादव तथा प्रिंस कुमार पुत्र शैलेन्द्र कुमार को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा ग्रिन्डर ऐप के माध्यम से लडकों को अपने पास बुलाकर और उनके रूपये लूट कर फरार हो जाते हैं।